boltBREAKING NEWS

मां बनने वाली हैं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी, पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी

मां बनने वाली हैं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी, पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी

जैसलमेर। कलेक्टर और आईएएस टीना डाबी गर्भवती हैं। वे जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर मैटरनिटी लीव मांगी है। जिसके बाद उनके गर्भवती होने की जानकारी सामने आई है। कई दिन से असहज महसूस करने के बाद भी  टीना डाबी अपनी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से निभा रही हैं। बतादें कि आईएएस टीना डाबी ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी की थी।

टीना डाबी के गर्भवती होने की जानकारी सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसलमेर को जल्द ही कोई नया कलेक्टर मिलेगा। टीना डाबी का अब तक का कार्यकाल काफी सरहानीय रहा है। खासकर उन्होंने महिलाओं में बहुत अच्छी पैठ बनाई है। 

IAS Tina Dabi Pregnant Jaisalmer Collector Tina Dabi about to become a mother wrote letter for maternity leave

पाक विस्थापितों से मुलाकात करतीं टीना डाबी। 

लड़के की जगह लड़की हो तो भी चलेगा
बीते दिनों पाक विस्थापित हिन्दुओं के अतिक्रमण हटाने और उसके बाद टीना डाबी द्वारा उन्हें आशियाने के लिए जमीन आवंटित की गई थी। इसके बाद टीना जब विस्थापितों से मिलने गईं थीं तो वहां मौजूद एक वृद्ध महिला ने खुश होकर उन्हें पुत्र होने का आशीर्वाद दिया था। जिस पर मुस्कराते हुए टीना डाबी ने जवाब दिया था कि लड़के की जगह लड़की होगी तो भी चलेगा।

IAS Tina Dabi Pregnant Jaisalmer Collector Tina Dabi about to become a mother wrote letter for maternity leave

 

पति प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी।

प्रदीप गवांडे से की है दूसरी शादी
बतादें कि 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। 20 अप्रैल 2022 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले टीना ने IAS अतहर आमिर खान से शादी की थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।